नई दिल्ली। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर शानदार अंदाज़ में फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रॉड्रिग्स ने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए 102 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम को यादगार जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 247 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 48वें ओवर में हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारत लगातार तीसरी बार विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है।
पूरे देश में भारतीय महिला टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जश्न और गर्व का माहौल है।